जिलाधिकारी बदायूं अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को जिला कारागार बदायूं का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कारागार की सुरक्षा व्यवस्थाओं, बंदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं तथा परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें -खेड़ा नवादा में पुजारी की हत्या ,पुलिस की 4 टीमें में सक्रिय
अधिकारियों ने सबसे पहले बंदी बैरकों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्थान, स्वच्छता, प्रकाश एवं वेंटिलेशन व्यवस्था को परखा। उन्होंने बंदियों से आमने-सामने वार्ता कर खाने-पीने, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर उनकी राय सुनी और समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। भोजनालय में बन रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और वितरण की प्रक्रिया की भी जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री का प्रवेश पूरी तरह रोका जाए। उन्होंने कहा कि तलाशी प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा बैरकों में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए
इसे भी पढ़ें -जिलाधिकारी ने किया गांवों का दौरा, एसआईआर कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण बंदियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली एवं कवरेज के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई और कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों के इस निरीक्षण से जेल प्रशासन को आवश्यक सुधार और सुरक्षा सुदृढ़ करने के दिशा-निर्देश मिले, जिससे कारागार व्यवस्था और अधिक प्रभावी एवं सुरक्षित होने की उम्मीद है।