बदायूँ जनपद के थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम कथरा खगेई में पंचायत निधि के तहत निर्माणाधीन गली को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गाँव के ही दो व्यक्तियों—नरेन्द्र पुत्र प्रेमपाल और राधेश्याम पुत्र प्रेमपाल—पर गली में अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। ग्रामीण विकास कुमार पुत्र राजवीर सिंह के अनुसार, उक्त व्यक्ति निर्माण कार्य में बाधा डालते हुए गली के हिस्से पर जबरन कब्जा करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का हंगामा
विकास कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर 2025 को उन्होंने दो बार आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और नरेन्द्र को निर्माण स्थल पर अवैध कब्जा करने से रोकने की कार्रवाई भी की। इसके बावजूद दोनों आरोपितों द्वारा कब्जे की कोशिशें जारी हैं, जिससे गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
घटना से आहत होकर विकास कुमार ने थाना मूसाझाग में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पंचायत निधि से बन रही इस गली का निर्माण गाँव के सभी निवासियों की सुविधा के लिए है, लेकिन कुछ लोग निजी हित में सार्वजनिक काम में बाधा डाल रहे हैं, जो पूरी तरह अवैध और दंडनीय है।
इसे भी पढ़ें - स्टे को ताक पर रख दबंगों ने दीवार तोड़ी और खेत जोता
मौके पर मौजूद रहे ग्रामीण—गंगा देई, मुंशी लाल, हरपाल, राजवीर, श्री राम आदि—ने भी अवैध कब्जे को रोकने के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की विकास योजनाओं को प्रभावित करना केवल सरकारी धन की बर्बादी ही नहीं, बल्कि पूरे गाँव के हितों के साथ खिलवाड़ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों का यह रवैया काफी समय से विवाद का कारण बना हुआ है और अब गली निर्माण के दौरान स्थिति और गंभीर हो गई है।
इसे भी पढ़ें- कादरचौक पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ गोली लगने से आरोपी घायल
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि आरोपितों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए और निर्माण कार्य को बिना किसी बाधा के पूरा कराया जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते हस्तक्षेप नहीं हुआ तो विवाद और बढ़ सकता है। वहीं, ग्रामीणों को उम्मीद है कि पुलिस और पंचायत प्रशासन मिलकर इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालेंगे, ताकि विकास कार्य सही समय पर पूरा हो सके और गाँव की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।