बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा निराश्रितों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं बेसहारा व्यक्तियों के लिए शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर शेल्टर होम और रैन बसेरों की व्यापक व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सोमवार को वृंदावन स्थित लक्ष्मण शहीद रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
यह भी पढ़ें: यातायात सुधार सिर्फ कागजों में नहीं, हकीकत में सुधार हो
नगर निगम सीमा क्षेत्र में कुल 04 स्थायी एवं 08 अस्थायी शेल्टर होम संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी रैन बसेरों में सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। यहां गद्दे, रजाई-कंबल, तकिया, चादर, गैस एवं इलेक्ट्रिक हीटर, शुद्ध पेयजल, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और मोबाइल टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ताकि ठंड से बचाव के साथ-साथ स्वच्छता भी सुनिश्चित हो सके।
यह भी पढ़ें: अचानक जिला जेल और संप्रेक्षण गृह पहुंचे अधिकारी, व्यवस्थाएं देखीं
नगर निगम द्वारा सभी रैन बसेरों को “स्मार्ट रैन बसेरा” के रूप में विकसित किया गया है। इनमें निःशुल्क वाई-फाई, फर्स्ट-एड बॉक्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, लॉकर सुविधा और दर्पण जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए पृथक आश्रय व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, रजाई-कंबल, गैस हीटर और पेयजल सहित सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, जो संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने प्रभारी एवं सह-प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित निरीक्षण के माध्यम से सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखी जाएं।
रैन बसेरों की प्रभावी निगरानी के लिए अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, अभियंता एवं अन्य अधिकारियों को प्रभारी और सह-प्रभारी नामित किया गया है। वृंदावन क्षेत्र के लिए सीपी पाठक तथा मथुरा क्षेत्र के लिए सौरभ सिंह, अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान खुले में सो रहे लोगों को नजदीकी रैन बसेरे तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान पार्षद, अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक, सहायक आयुक्त अनुज कौशिक, अधिशासी अभियंता जल राम कैलाश, जोनल सेनेटरी अधिकारीमहेशचंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम मथुरा-वृंदावन शीत लहर के दौरान किसी भी निराश्रित को असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।