फोटोथेरेपी मशीन से गिरा शिशु 15 मिनट तक फर्श पर पड़ा तड़पता रहा, पिता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
जनपद बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित कोपल हॉस्पिटल में पीलिया के इलाज के लिए भर्ती बच्चा फोटोथेरेपी मशीन से नीचे गिर गया और करीब 15 मिनट तक फर्श पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन किसी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने दो डॉक्टर समेत अस्पताल स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: निगम प्रशासन खेलता रहा नोटिस-नोटिस, ठेकेदार 5.28 लाख रुपये वसूलकर फरार
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईंध जागीर निवासी नीरेन्द्र कुमार गंगवार ने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर को उन्होंने अपने नवजात शिशु को कोपल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों की सलाह पर बच्चे को फोटोथेरेपी मशीन में रखा गया, लेकिन अगले दिन सुबह करीब 9:30 बजे लापरवाह स्टाफ ने बच्चे को मशीन में डालकर भगवान भरोसे छोड़ दिया और बच्चा मशीन से नीचे गिर गया। आरोप है कि बच्चा करीब 15 मिनट तक नीचे ही पड़ा रहा। आईसीयू में मौजूद एक महिला ने जब यह दृश्य देखा तो बाहर जाकर परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई। उसके गाल पर सूजन और गंभीर चोट के निशान भी पाए गए।
यह भी पढ़ें: सपा नेता ने जबरन जमीन लेकर बनाया था बरातघर, बीडीए ने किया जमींदोज
परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर ध्यान दिया जाता तो यह हादसा टल सकता था। नवजात की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे आनन-फानन में दूसरे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति बेहद गंभीर बताई है। नरेंद्र कुमार की तहरीर पर अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर स्मृति गंगवार और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का दावा है कि पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है, लेकिन सबूत मिटाने की आशंका भी जताई जा रही है।