वैसे तो देश में सभी क्षेत्रों के साथ-साथ चिकित्सा में भी बहुत उन्नति हुई है। अनेकों नये अस्पताल खुले हैं, और अब लगभग सभी तहसील मुख्यालय तक सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों ने भी अपनी सेवाएं देना प्रारंभ कर दी हैं। यह उद्गार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी में पधारे भारतीय चिकित्सा संघ के उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रवीश अग्रवाल ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य संपूर्ण प्रदेश में जितने अस्पताल हैं उनमें जनता को वहन करने योग्य मूल्य (अफॉर्डेबल प्राइस) पर अपने घर के निकट समस्त चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का है। उन्होंने युवा पीढ़ी के अंदर फास्ट फूड के बढ़ते प्रयोग से होने वाली बीमारियों पर चिंता व्यक्त की।
विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी ने व्यापारियों को कहा कि बदलते व्यापारिक परिवेश में जहां एक ओर तनाव अत्यधिक है ऐसे में स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना लाजमी है। ऐसे में व्यापारियों को मित्र के रूप में एक डॉक्टर की आवश्यकता है जो समय-समय पर उसको उचित मार्गदर्शन भी देता रहे और छोटी परेशानी को बडा ना बनने दे। उन्होंने कहा की बाजारों में स्ट्रीट फूड का प्रचलन बढ़ने से सभी आयु वर्ग के लोगों में हड्डियों की समस्या जिगर व दिल की समस्या बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- निगम प्रशासन खेलता रहा नोटिस-नोटिस, ठेकेदार 5.28 लाख रुपये वसूलकर फरार
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल ने सदैव प्रतिभाओं का सम्मान किया है आज भी हम डॉक्टर रवीश अग्रवाल को सम्मानित कर अत्यधिक प्रसन्नचित हैं क्योंकि उन्होंने न केवल चिकित्सीय क्षेत्र में अपितु बरेली का बेटा होने के नाते भी इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होकर बरेली को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि वह सभी स्ट्रीट वेंडर्स का आह्वान करते हैं कि वह अपने खाने में हानिकारक पदार्थों का व रंगो का प्रयोग करने से बचें ताकि उनके खाने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
यह भी पढ़ें- कोपल अस्पताल में दो डॉक्टरों और स्टाफ पर एफआईआर
प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि व्यापार मंडल अपने सभी सदस्यों के कारोबार की जितनी चिंता करता है उतनी ही चिंता उनके स्वास्थ्य के लिए भी लिए रखता है। इसी कारण आज शहर के दो प्रमुख चिकित्सकों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शहर के स्ट्रीट वेंडर्स की एक गोष्टी बुलाई जाएगी जिसमें उनको हानिकारक पदार्थों का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
बैठक में चेयरमैन दर्शन लाल भाटिया, जिला अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, जिला महामंत्री संदीप अग्रवाल मिंटू, पुनीत खंडेलवाल, अवधेश अग्रवाल डब्बू,कैलाश मित्तल, दुर्गेश खटवानी, श्याम मिठवानी, गौरी शंकर खंडेलवाल, गुरशरण वीर जी,त्रिलोकी नाथ गुप्ता, गुलशन सब्बरवाल, समित अग्रवाल, प्रवीण गोयल, दिलीप केसवानी विजय मूलचंदानी, ईशान सक्सेना, दिलीप गुप्ता ईशान गुप्ता आदि उपस्थित थे।