थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव निधानपुरा में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला सुशीला आशा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली-गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इसे भी पढ़ें - कादरचौक पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ गोली लगने से आरोपी घायल
महिला के अनुसार, घटना 27 जनवरी की सुबह करीब 9:30 बजे की है। गांव के निवासी ओमकार पुत्र रतिराम, रामनिवास और पूरनलाल पुत्रगण लाखन लाठी-डंडे लेकर उसके घर पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने पहले जमीन के विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिला ने गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें - लटकती हाई टेंशन लाइन बनी जानलेवा कादर चौक में करंट की चपेट में आकर ई रिक्शा चालक की मौत
मारपीट के दौरान महिला के शरीर में गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। शोर-शराबा सुनकर परिवार के सदस्य पोपराम मौके पर पहुंचे और महिला को बचाने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने पोपराम के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता ने थाना कादरचौक पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें - कादरचौक में कुत्तों के हमले से बंदर की मौत, ग्रामीणों ने दिया मानवता का संदेश
स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है, लेकिन इस तरह खुलेआम महिला से मारपीट की घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।