समाजवादी पार्टी के मथुरा डैम्पियर नगर स्थित महानगर कार्यालय पर के भारत में राजनीतिक क्रांति की अग्रदूत बहुजन नायक दलित, पिछड़े, शोषित एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर काशीराम जी के 19 वे परिनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा के आयोजन की अध्यक्षता मथुरा विधानसभा अध्यक्ष बल्लभभाई कुशवाहा की संचालन महानगर महासचिव अभिषेक यादव ने किया।श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम समाजवादियों ने मान्यवर काशीराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी एवं महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद ने संयुक्त रूप से कहा कि बहुजन नायक मान्यवर काशीराम साहब को भारत के दलित पिछड़ों में राजनीतिक इच्छा जगाकर एक मंच पर एक सूत्र में पिरोने वाला महापुरुष बताया साथ ही भारत की बहुसंख्यक आबादी को उसकी हिस्सेदारी के लिए तैयार किया , आज उनके बताएं मार्ग पर चलकर तमाम दलितों पिछड़ों वंचित वर्ग के लोग
भारत में सामाजिक आर्थिक राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए प्रत्यनशील एवं प्रबध है। इस दौरान महानगर महासचिव अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद, रिषि अग्निहोत्री, भगवती चतुर्वेदी, विधानसभा अध्यक्ष बल्लभभाई कुशवाहा, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सैनी, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष इमरान अब्बास, महानगर सचिव जय शर्मा, कोमल किशोर शर्मा, राजेश यादव, विकास कुमार, संजय जैन, कृष्णा चौधरी, इलू माहौर, मुकेश गोयल आदि उपस्थित रहे।