मेंथा कारोबार में पार्टनर बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपी को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी थाने में पहले से मुकदमा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: तेल कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर एक करोड़ हड़पे, रिपोर्ट दर्ज
इज्जतनगर इलाके के रहने वाले व्यापारी आर्यन कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह पिछले कई महीनों से गंगापुर निवासी अभिषेक के साथ पेट्रोल–डीजल आपूर्ति के कारोबार में जुड़ा था। अभिषेक ने खुद को बड़े स्तर पर तेल सप्लाई से जुड़ा होने का दावा करते हुए उन्हें भारी लाभ का लालच दिया और धीरे-धीरे उनसे 10–15 लाख रुपये तक का लेन-देन शुरू कर दिया।
आर्यन के अनुसार नकली बिल, फर्जी रसीदें और झूठे सप्लाई ऑर्डर दिखाकर अभिषेक ने उन्हें विश्वास में ले लिया था। इसी का फायदा उठाकर अभिषेक ने कई बार में मोटी रकम हड़प ली। जब आर्यन ने अपने रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करता रहा। 15 नवंबर को आर्यन ने ज्यादा दबाव बनाया तो अभिषेक ने गाली-गलौज कर विवाद भी खड़ा कर दिया। इस पर आर्यन ने थाना बारादरी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था।
यह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये ठगे, चार पर एफआईआर
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि अभिषेक उर्फ लाल को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मोबाइल, नकली दस्तावेज, डिजिटल लेनदेन के साक्ष्य और ऐसे कई कागजात मिले जिनसे उसकी ठगी का नेटवर्क उजागर होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से पेट्रोल-डीजल सप्लाई का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहा था। वह रकम लौटाने से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहता था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने कई लोगों को फर्जी सप्लाई ऑर्डर दिखाकर रकम हड़प चुका है।
यह भी पढ़ें: गंगापुर में बना जा रही थी नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट, फैट्री संचालक गिरफ्तार
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सचिन कुमार, गुलाब सिंह और कांस्टेबल नवीन कुमार शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों, बैंक खातों, डिजिटल ट्रांजेक्शन और पूरे ठगी नेटवर्क की जांच में जुटी है।