आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) में सर्वर डाउन होने से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने काम प्रभावित हो रहा है। सर्वर अपडेट होने की वजह से यह समस्या पिछले एक सप्ताह से चल रही है। शुक्रवार को सर्वर में दिक्कत रही। शनिवार दोपहर बाद सर्वर पूरी तरह बंद हो गया। सोमवार को सुबह में कुछ समय के लिए सर्वर चला, जो दोपहर बाद फिर बैठ गया। इसके चलते न तो डीएल के लिए फोटो खिंच पाए और न ही लाइसेंस का काम आगे बढ़ पाया। घंटों आवेदकों की कार्यालय में लाइन लगी रही और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: राजश्री मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने की तालाबंदी, दिनभर हंगामा
आरटीओ में प्रतिदिन 99 लाइसेंस रिन्यूवल और 250 लाइसेंस स्थाई बनाए जाते हैं। सर्वर डाउन होने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम अटके हैं। इससे आवेदकों के साथ अफसर और कर्मी भी परेशान हैं। उनका कहना है दिन में कई बार सर्वर चलता भी है तो उसकी धीमी गति से प्रक्रिया पूरी होने में अधिक समय लगता है। जिस कारण आवेदक को परेशान होना पड़ता है। डीटीआई कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे ही सर्वर ठप हो गया। ऐसे में लाइसेंस रिन्युअल कराने और स्थाई लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ लगी रही, लेकिन काम नहीं हुआ। दोपहर में कुछ देर के लिए सर्वर दुरूस्त हुआ। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल और स्थाई लाइसेंस बनाने का कार्य जैसे ही शुरू किया गया, उसके चंद मिनट बाद सर्वर फिर धीमा हो गया।
यह भी पढ़ें: शेर अली जाफरी, उसके बेटे एवं गुर्गों पर एक और मुकदमा
एआरटीओ डॉ. पीके सरोज के अनुसार इंटरनेट कार्य नहीं करने की वजह से सर्वर की समस्या रही है। पिछले सप्ताह से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े मामलों की पेंडेंसी भी बढ़ गई। सर्वर की यह समस्या बरेली ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बनी हुई।
यह भी पढ़ें: बिजली चोरी में सपा पार्षद समेत पांच से 1.28 करोड़ वसूलने की तैयारी में प्रशासन