जिले के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव सिपरी में रविवार रात शादी समारोह के दौरान एक दिल दहला देने वाली वारदात हो गई। बड़े भाई की शादी में गए युवक को उसी के दोस्त ने गोली मार दी। गोली माथे में लगने से दूल्हे के भाई की मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सिरौली इलाके के सिपरी गांव में हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक सुभाषनगर क्षेत्र के सिठौरा मढ़ीनाथ निवासी जाबिर अली की बारात रविवार शाम सिरौली इलाके के गांव सिपरी गई थी। बारात में जाबिर के भाई रिजवान का दोस्त अरविंद यादव अपनी कार लेकर गया था। उसी कार में दूल्हा का भाई रिज़वान पुत्र निसार अहमद बैठा हुआ था। बताते हैं कि अरविंद की कार बरातियों की बस से कुछ पहले लड़की वालों के घर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- आयुष्मान: एक साल से बंद है एड मेंबर का विकल्प
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिज़वान कार से नीचे उतरा ही था, तभी उसके दोस्त अरविंद यादव ने अचानक पिस्टल निकालकर चला दी। गोली रिजवान के माथे में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अरविंद यादव पिस्टल समेत मौके से फरार हो गया। दूल्हा के भाई को गोली लगने से बरातियों में खलबली मच गई।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, साइबर ठग ने ज्योतिषी बनकर युवती से 4.51 लाख ठगे
घटना के बाद परिवार ने भारी मन से निकाह की रस्म चुपचाप पूरी कराईं और दुल्हन को साधारण तरीके से विदा कर दिया। बाद में बारात बिना किसी जश्न और शोर-शराबे के लौट गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें दबिश पर लगाया गया है।