बदायूँ जनपद में नाबालिग के साथ कुकर्म के गंभीर मामले में थाना दातागंज पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।
इसे भी पढ़ें -कुंवर गांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक दातागंज के कुशल नेतृत्व में थाना दातागंज पुलिस टीम ने दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना दातागंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 437/25, धारा 140(4) बीएनएस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान हरिओम पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला बादाम नगर, वार्ड संख्या 10, कस्बा एवं थाना दातागंज, जनपद बदायूँ के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें-हजरतपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चरस तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर और सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को दबोचने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें - कादरचौक पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ गोली लगने से आरोपी घायल
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों के प्रति बदायूँ पुलिस पूरी तरह संवेदनशील और सख्त है। ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं भी इस प्रकार के अपराध की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। बदायूँ पुलिस ने दोहराया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।