Friday, January 30, 2026

Badaun News : 125 दिन रोजगार की गारंटी से बदलेगी गांवों की तस्वीर: गुलाब देवी

लेखक: Vikas Srivastav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 12, 2026

Badaun News : 125 दिन रोजगार की गारंटी से बदलेगी गांवों की तस्वीर: गुलाब देवी

जागरण टुडे ,बदायूं

भाजपा कार्यालय पर विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 (वीबी-जी-राम-जी) को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने ग्रामीण श्रमिकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए रोजगार गारंटी को पहले से अधिक मजबूत, पारदर्शी और प्रभावी बनाया है।

प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि गांव का अंतिम व्यक्ति भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े और उसे सम्मानजनक रोजगार एवं स्थायी आजीविका प्राप्त हो। इसी उद्देश्य से वीबी-जी-राम-जी अधिनियम, 2025 लागू किया गया है, जो रोजगार को अधिकार का स्वरूप देता है और ग्रामीण श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। यह अधिनियम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़ें - सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया वारात घर का लोकार्पण

उन्होंने कहा कि इस नए अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक पंजीकृत ग्रामीण श्रमिक को प्रतिवर्ष 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी दी गई है। साथ ही किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बुवाई और कटाई के प्रमुख मौसम में लगभग 60 दिनों तक अन्य कार्यों को संतुलित रखने का प्रावधान किया गया है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित न हों।

गुलाब देवी ने बताया कि यदि किसी श्रमिक को समय पर कार्य उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिससे कोई भी श्रमिक असुरक्षित न रहे। श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को और सशक्त करने के लिए मजदूरी भुगतान प्रणाली को सरल बनाया गया है। अब मजदूरी का भुगतान 15 दिनों के स्थान पर प्रत्येक सप्ताह किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें - बदायूँ भाजपा कार्यालय पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इस अधिनियम में जीपीएस आधारित मोबाइल मॉनिटरिंग, डिजिटल उपस्थिति, रीयल टाइम डाटा सिस्टम, एमआईएस डैशबोर्ड और अनिवार्य सामाजिक ऑडिट जैसे प्रावधान किए गए हैं। इससे कार्यों की निगरानी सुदृढ़ होगी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा।

प्रभारी मंत्री ने विश्वास जताया कि यह अधिनियम गांवों में रोजगार, विश्वास और विकास का नया वातावरण तैयार करेगा तथा ग्रामीण विकास को नई गति देगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक रोजगार और सम्मान पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।

इसे भी पढ़ें  - अटल स्मृति सम्मेलन में राष्ट्रसेवा और लोकतंत्र सशक्त करने का आह्वान

इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, सुभासपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार कश्यप, आरएलडी जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, अपना दल जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष शरदेंदु पाठक, जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, अनुभव उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.